
जयपुर । राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बरसात के बाद फिलहाल कई जगह बारिश धीमी पड़ी है, लेकिन दक्षिणी और पूर्वी जिलों में अभी भी मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बांसवाड़ा में 5 इंच से ज्यादा पानी बरस गया, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए और लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। राजधानी जयपुर में भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शुक्रवार को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मानसून अगले दो सप्ताह एक्टिव रहने की संभावना है और 10 सितंबर तक औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है। गुरुवार को बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 135 मिमी, कुशलगढ़ में 67 मिमी, झालावाड़ के डग में 110 मिमी, बूंदी के नैनवां में 53 मिमी, अलवर के रामगढ़ और दौसा के सिकराय में 31-31 मिमी, भरतपुर के कुम्हेर में 25 मिमी, धौलपुर के बाड़ी में 21 मिमी और कोटा के दिगोद में 51 मिमी बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा डूंगरपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर के कई इलाकों में 20 से 50 मिमी तक पानी बरसा। लगातार हो रही भारी बरसात से बांसवाड़ा में झल्लारा थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे शिक्षक बाइक समेत नदी में बह गए। वहीं भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र मंम नदी में नहाने गईं दो सहेलियां डूब गईं।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 29-30 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (कोटा, उदयपुर संभाग) में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। वहीं 29 से 31 अगस्त के बीच जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बरसात की संभावना है। वर्तमान में मानसून ट्रफ गंगानगर, शिवपुरी और दमोह होते हुए लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से दक्षिणी पंजाब तक सक्रिय है। यही कारण है कि राजस्थान में अगले कई दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। गुरुवार को राज्य में न्यूनतम तापमान सिरोही में सबसे कम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहां न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री, बाड़मेर का 27.8 डिग्री, जैसलमेर का 26.6 डिग्री और उदयपुर का 24.4 डिग्री रहा।
You may also like
17.3-इंच स्क्रीन, मसाज सीट्स और फ्रिज! Galaxy M9 बनी चलती-फिरती लग्जरी होम
वैष्णी देवी लैंडस्लाइड में बिहार के 5 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
केके बिड़ला : उद्योग, संस्कृति और समाज के अद्वितीय सेतु
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया अपना फेस्टिव लुक, लाल साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत
मोहन भागवत की बातों में अस्पष्टता, नफरत और विभाजन की बात अस्वीकार्य: इमरान मसूद