जयपुर। राजस्थान में नौतपा की शुरुआत इस बार मौसम के बड़े बदलाव के साथ हुई है। राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित किया है। वहीं तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से मामूली राहत भी मिली है। खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में शनिवार रात तेज आंधी के चलते एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे सुमया और उसकी एक वर्षीय बेटी तानिया की मौत हो गई।
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर, नागौर, अलवर, टोंक, झुंझुनूं और खैरथल-तिजारा जैसे कई जिलों में शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक आंधी के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। जयपुर में रविवार सुबह 8:10 बजे हल्की बारिश हुई, वहीं शनिवार रात धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं। नागौर, श्रीगंगानगर और झालावाड़ जिलों में कई जगहों पर 1 से 8 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई। अलवर जिले के राजगढ़ और रामगढ़ में सबसे अधिक 26 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में शनिवार रात तेज आंधी के चलते एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे सुमया और उसकी एक वर्षीय बेटी तानिया की मौत हो गई। पति राहुल गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। टपूकड़ा कस्बे में एक कार पर बिजली का पोल गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। झुंझुनूं, अनूपगढ़, अलवर और टोंक में आंधी-बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए। श्रीगंगानगर के गांवों में तूड़ी के ढेरों में आग लग गई, हालांकि जनहानि की सूचना नहीं है। जैसलमेर में रेत का गुबार छाया रहा, जबकि बहरोड़, नोहर और चिड़ावा जैसे इलाकों में धूल भरी तेज हवाओं ने दृश्यता कम कर दी। इन हालातों ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जन-धन की क्षति भी पहुंचाई।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने करौली, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिलों में आंधी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं नौ जिलों में लू का खतरा जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित है। नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की गई है। इस बार देश में मानसून तय समय से आठ दिन पहले पहुंच गया है। राजस्थान में भी मानसून लगभग पांच दिन पूर्व दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर राज्य में मानसून की शुरुआत 25 जून के आसपास होती है, लेकिन इस वर्ष इसके 20 जून तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
You may also like
कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल
Explosion of 'Apple Days Sale' in Vijay Sales: iPhone, MacBook और iPads पर पाएं बंपर छूट और ऑफर्स!
पहलगाम हमले पर BJP MP जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने RSS-BJP की ओछी मानसिकता को फिर किया उजागर, करें बर्खास्त: खड़गे
दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, कंगना बोलीं- 'केवल मोदी ही ऐसा कर सकते है'
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम