जयपुर । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर दौरे के बीच ग्रेटर निगम के जोन उपायुक्तों और जोन ओआईसी ने मंगलवार को सफाई व्यवस्थाओं का अपने-अपने जोन में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सीटीयू , जीएफसी, सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को ओआईसी नियुक्त किया गया है सफाई व्यवस्था के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए जोन ओआईसी की जिम्मेदारी दी गई है।
You may also like
Health Tips- खाली पेट हींग का पानी पीने के फायदे पता है, आइए जानते हैं
रहस्यमयी जगह पर शुरू होगा सानिका और सरकार का नया सफर, सीरीज में आएगा नया मोड़
पहलगाम हमला निंदनीय, आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने और जड़ से खत्म करने की जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
आईपीएल 2025: करोड़ों के भारतीय क्रिकेटर, रंग जमाने में रहे फेल
अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' नीति को भाजपा ने अपनाया : तारिक हमीद कर्रा