
भोपाल । राजधानी भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 2025 आज (साेमवार काे) कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयाेजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को उपाधियाँ और अंकतालिकाएँ प्रदान करेंगे।
यह समारोह सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहेंगे। दीक्षांत उपदेश विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन देंगे। वहीं 76 छात्रों को पीएचडी डिग्री, 26 को गोल्ड और 21 को मेरिट के आधार पर मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. सुरेश कुमार वर्मा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विद्यार्थियों को उपाधि और मेडल प्रदान करेंगे। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ होगा।
You may also like
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Health Tips- गुड़ के साथ चने खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लभा, जानिए कैसे करना है सेवन
मायावती का सनसनीखेज बयान: अखिलेश की सपा पर दलित विरोधी होने का इल्जाम!
Health Tips- क्या आप पीरियड्स के दर्द से परेशान हैं, राहत पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
खर्राटे को हल्के में न लें, एक` छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग