
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमें अपने युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा। हमारा उद्देश्य है कि युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें। मुख्यमंत्री ने युवाओं से देशहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही ये संकल्प लें कि हर संकट की घड़ी में हम एकजुट होकर राष्ट्र के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे। शनिवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरू राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह “जेनिथ-25 फेस्ट” को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का रोजगार परिदृश्य तेज़ी से बदल रहा है, विभिन्न नवाचारों के कारण रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं और पुराने खत्म हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप और इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न उद्योगों और कॉरपोरेट संस्थानों के साथ समझौते किए हैं। इसके साथ ही, हमने स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए हैं, जिससे युवाओं में उद्यमिता को विकसित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उत्तराखंड की वीर भूमि से आते हैं जहां के हर परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में जरूर होता है, मैं स्वयं भी एक सैनिक का बेटा हूं। पहलगाम में दुश्मन के कायराना आतंकी हमले का हमारी बहादुर सेना की ओर से मुहतोड़ जवाब दिया है। जब-जब भारत माता ने अपने सपूतों को पुकारा है,देवभूमि उत्तराखंड के वीरों ने लहू देकर मातृभूमि की रक्षा करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू राम राय विश्वविद्यालय केवल एक विश्वविद्यालय नहीं है बल्कि एक जीवंत, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा के ध्वजवाहक भी हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति कोमल सकलानी, छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।
You may also like
ट्रक ने बाइक और बोलेरो को मारी टक्कर , एक की मौत, दो घायल
युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
फराह खान के कुक दिलीप को गौहर के पति ने हाथों से खिलाया खाना तो फैंस का आया दिल, बोले- ये होती है अच्छी परवरिश
भारत-पाकिस्तान संघर्षः हवाई हमलों से लेकर सीज़फ़ायर तक क्या-क्या हुआ?
भारत सरकार ने किया कन्फर्म पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, विदेश सचिव बोले- सेना दे रही है जवाब...