
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के इन्टीलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (आईपीआर) यानी बौद्धिक संपदा सेल द्वारा मंगलवार को एक ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल परिसर की समन्वयक प्रो. वीना पांडे ने किया।
विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगोष्ठी के मुख्य वक्ता यूकोस्ट देहरादून के आईपीआर सेल के वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु गोयल ने “आईपीआर की मूल बातें: अपने नवाचारों की रक्षा करना” विषय पर राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े लगभग 180 प्रतिभागियों को संबोधित किया। डॉ. गोयल ने बौद्धिक संपदा संरक्षण के मूल सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और नवाचारों के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रो. तपन नैलवाल तथा विभाग के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
You may also like
लैम्स पैक्स के लोन पर ब्याज का बोझ उठाएगी सरकार : मंत्री
सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चार अवैध निजी नर्सिंग होम किया सील
ननि सदन की 15वीं बैठक : महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कई अहम प्रस्ताव पारित
सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगाः अरुण सिंह
ग्वालियर में सुंदरकांड को लेकर हंगामा, सीएसपी हिना खान ने लगाया 'जय श्रीराम' का जयकारा